IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है और टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल नजर आया है. आउट होने के बाद टीम इंडिया के नए नवेले कप्तान शुभमन गिल और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक दूसरे के साथ बातचीत करते हुए नजर आए. पर्थ में इस समय बारिश हो रही है तो ऐसे में दोनों ही ड्रेसिंग रूम के बाहर बैठे हैं. शुभमन गिल के हाथ में पॉपकॉर्न हैं, जिसे खाते हुए वो लगातार बात कर रहे हैं.
रोहित शर्मा से कप्तानी लेकर शुभमन गिल को जब टीम इंडिया का वनडे कप्तान बनाया गया था तो अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों के बीच मतभेद देखने को मिल सकता है. लेकिन अभी तक सामने आई तस्वीरों ने साफ कर दिया है कि दोनों के बीच किसी तरह का कोई मनमुटाव नहीं है. गिल लगातार रोहित शर्मा के अनुभव से सीखने की कोशिश कर रहे हैं और इस बात को वो पहले भी कई मौकों पर कह चुके हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….