India vs Australia: भारतीय टीम फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस सीरीज के ठीक बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान होना बाकी है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शनिवार, 4 अक्टूबर को बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान कर सकती है. इस सीरीज में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो सकती है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए विराट और रोहित का टीम में चुना जाना तय माना जा रहा है. रोहित भारतीय टीम की कप्तानी संभालेंगे. वहीं, इस टीम में एशिया कप में धमाल मचाने वाले स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा को भी शामिल किया जा सकता है. इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल भारतीय टीम की ओपनिंग संभाली थी और शानदार प्रदर्शन किया था. गिल और जायसवाल को भी भारतीय वनडे टीम में जगह मिल सकती है. रोहित भी ओपनिंग करते हैं. अब सवाल उठता है कि अगर इन चारों खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती है तो ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम का ओपनर कौन होगा? अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.