Shreyas Iyer: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला जा रहा है. हालांकि, इस मैच से ठीक पहले स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अचानक भारत ए की कप्तानी छोड़ दी और टीम से बाहर हो गए. अय्यर के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया. इससे पहले उन्होंने शुरुआती टेस्ट मुकाबले में भारतीय ए टीम की कप्तानी संभाली थी, जो ड्रॉ पर समाप्त हुआ था. इस मैच में उनका बल्ला खामोश रहा था और वो दोनों पारियों में कुल 21 रन बना पाए थे.
श्रेयस अय्यर ने क्यों छोड़ी कप्तानी?
श्रेयस अय्यर को एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में मौका नहीं मिला. इससे पहले इंग्लैंड दौरे के लिए भी अय्यर को नजरअंदाज कर दिया गया था. इसके बाद अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो अनऑफिशियल टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया. लेकिन दूसरे मैच के शुरू होने से ठीक पहले ही उन्होंने कप्तानी छोड़ दी. जिसके बाद ध्रुव जुरेल को कप्तानी सौंपी गई. हालांकि, टीम मैनेजमेंट ने अय्यर की कप्तानी छोड़ने को लेकर कोई जानकारी दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अय्यर ने निजी कारणों से कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.