India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खत्म हो गई है. सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की, लेकिन सीरीज 1-2 सें गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया था. हालांकि, आखिरी मुकाबले में जीत हासिल कर शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपनी साख बचा ली. इस सीरीज में 5 भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, जिसके कारण टीम इंडिया ने सीरीज गंवाई.
इन खिलाड़ियों में सबसे पहला नाम केएल राहुल का है, जिन्होंने दो मैचों में सिर्फ 49 रन बनाए हैं. वहीं, श्रेयस अय्यर भी 2 मैच में 72 रन बना सके. इसके अलावा, विराट कोहली ने भी औसतन बल्लेबाजी की. कोहली सिर्फ तीसरे मुकाबले में 74 रन बनाए हैं. इससे पहले दो मैचों में वह खाता भी नहीं खोल सके थे. वहीं, गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह ने दो मैच में 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा, अक्षर पटेल भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और तीन मैचों में सिर्फ 3 अपने नाम किए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.