India vs Australia: भारतीय टीम इसी महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया गया है. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली वापसी करने वाले हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित की जगह शुभमन गिल टीम इंडिया नया कप्तान बनाया गया है. यानी रोहित बतौर खिलाड़ी खेलेंगे. कंगारू टीम को हराने के लिए भारतीय टीम अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी.
टीम इंडिया की प्लेइंग XI की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल के साथ रोहित शर्मा भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि यशस्वी जायसवाल को बाहर बैठना पड़ सकता है. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इसके बाद चौथे नंबर पर नए उप-कप्तान श्रेयस अय्यर खेलते हुए नजर आएंगे, जबकि 5वें नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उतर सकते हैं. वहीं, अक्षर पटेल छठे तो 7वें नंबर पर नितीश कुमार रेड्डी खेलते हुए नजर आएंगे. इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.