IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम अब पहुंच चुकी है. जहां पर टीम को 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने हैं. वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से होने वाली है. इस सीरीज में सभी की नजरें भारतीय टीम के 2 दिग्गजों रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हुई है. ये दोनों लगभग 7 महीने के बाद भारतीय टीम के लिए कोई मुकाबला खेलने वाले हैं. जिसके लिए दोनों फिलहाल खास तैयारी भी कर रहे हैं. इस बीच हिटमैन और किंग के नाम एक विवाद जुड़ गया है.
रोहित-विराट के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही मचा बवाल
पर्थ वनडे मैच की तैयारी के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जमकर अभ्यास कर रहे हैं. एक अभ्यास सत्र से जब दोनों घर लौट रहे थे, उस समय दोनों दिग्गजों ने एक पाकिस्तानी फैन को ऑटोग्राफ दे दिया. जिसके बाद से सोशल मीडिया पर इसको लेकर भी बवाल छिड़ गया. आलोचक दोनों दिग्गजों को पाकिस्तानी फैन के साथ दिखने पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. दोनों दिग्गजों के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही बवाल मच गया है. हालांकि अभी भी फैंस 19 अक्टूबर को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: रोहित शर्मा ने इस कारण घटाया अपना वजन, हिटमैन के करीबी ने बताई पीछे की कहानी
इस विवाद से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: Dream 11 के बाद अब ऐसी नजर आ रही टीम इंडिया की वनडे जर्सी, जानिए पहले से कितना हुआ है बदलाव?