India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. एडिलेड में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.2 ओवर में ही 8 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया और शुभमन गिल को अपनी कप्तानी में पहली सीरीज गंवानी पड़ी.
दूसरे वनडे मुकाबले में 5 खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की नैय डुबोई. सबसे पहले तो कप्तान गिल ने केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए और बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके अलावा, केएल राहुल भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 15 रन बनाकर चलते बने. जबकि नीतीश कुमार रेड्डू भी 8 गेंदों पर 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, गेंदबाजी में हर्षित राणा ने बची कसर पूरी कर दी और अपने 8 ओवर में 59 रन लुटाए. उन्होंने 2 विकेट जरूर लिए, लेकिन सबसे महंगे साबित हुए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.