India vs Australia: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और 5 टी20I मैचों की सीरीज खेलनी है. 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है. इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी एक्शन में नजर आएंगे. कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए तैयार है. रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया 15 अक्टूबर की सुबह दिल्ली से ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी, जबकि कोचिंग स्टाफ रात में रवाना होगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो रोहित-विराट भी मंगलवार को टीम के साथ जुड़ जाएंगे और टीम के साथ फ्लाइट पकड़ेंगे. ये दोनों दिग्गज दिल्ली पहुंच चुके हैं. कोहली 14 अक्टूबर को लंदन से दिल्ली आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं. बता दें कि, रोहित-कोहली की जोड़ी लगभग 7 महीने के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलते हुए दिखाई देगी. दोनों ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.