IND vs ENG: भारतीय टीम केनिंग्टन ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जब गेंदबाजी करने उतरी तो उनका आत्मविश्वास पहले से भी ज्यादा बढ़ा हुआ नजर आ रहा था। वहीं इंग्लिश टीम दबाव में नजर आ रही थी। मोहम्मद सिराज ने इस मुकाबले में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि अब रिपोर्ट्स आ रही है कि दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम इंडिया को मैच रेफरी से बड़ी चेतावनी भी मिली थी। हालांकि हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने रिस्क लेने का फैसला किया।
गिल-गंभीर ने ओवल में लिया था रिस्क
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक ओवल टेस्ट के मैच रेफरी जेफ क्रो ने आखिरी दिन के खेल से पहले टीम इंडिया को चेतावनी दी थी कि वो तय समय से 6 ओवर पीछे चल रही है। ऐसे में अगर इंग्लैंड की टीम ऑल आउट नहीं होती है, तो टीम इंडिया के विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल के 4 अंक काट जाएंगे। हालांकि गौतम गंभीर और शुभमन गिल ने ओवर रेट पर ध्यान देने के बजाय मुकाबला जीतने का सोचा और अंत में फैसला भी टीम इंडिया के पक्ष में आया। इस मामले की ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, मिचेल सैंटनर की टीम ने किया बड़ा कारनामा