IND vs ENG 5th T20I Mohammed Shami: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज यानी रविवार, 2 फरवरी को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. सूर्याकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने इस सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. चौथे टी20 में इंग्लैंड को हराकर भारत 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है.
अब भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत के सिलसिले को बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. ऐसे में पांचवें मुकाबले में टीम की प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. खासतौर पर मोहम्मद शमी की वापसी की सबसे ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है. इसी बीच टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मॉर्ने मॉर्कल ने शमी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
क्या पांचवें टी20 में खेलेंगे मोहम्मद शमी?
भारतीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी नवंबर 2023 से चोट के कारण क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे थे. हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी की. इस सीरीज में शमी को सिर्फ तीसरे टी20 में खेलने का मौका मिला, जबकि चौथे मैच में उन्हें बाहर कर दिया गया. हालांकि, अब पांचवें टी20 में उनकी वापसी की उम्मीद जताई जा रही है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्कल ने भी संकेत दिए हैं कि शमी आखिरी मुकाबले में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.