IND vs ENG: नागपुर में टीम इंडिया पहले वनडे मैच के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस मैच से ही टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का काउंटडाउन शुरु हो जाएगा. टीम इंडिया में कई खिलाड़ी लंबे समय के बाद वाइट बॉल क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसके कारण भी इस सीरीज पर सभी की नजर टिकी हुई है. कुछ भारतीय खिलाड़ी इस सीरीज में खुद को एक बार फिर से साबित करना चाहेंगे.
टीम इंडिया के ऐसे ही 5 खिलाड़ियों पर फैंस और मैनेजमेंट दोनों की नजरें बनी हुई है. इन खिलाड़ियों ने टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट में बहुत मैच जिताए हैं, जिसके कारण ही इनकी फॉर्म में वापसी भी लगभग तय लग रही है. इन 5 खिलाड़ियों से इंग्लैंड को बचकर रहना होगा.
📍 Nagpur
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
Gearing up for the #INDvENG ODI series opener..
..in Ro-Ko style 😎#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gR2An4tTk0
1. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भले ही रन बनाने के लिए जूझ रहे हो, लेकिन वनडे क्रिकेट में हमेशा से ही उनका जलवा रहा है. रोहित पॉवरप्ले में ही तेजी से रन बनाकर विपक्षी टीम को मैच से बाहर करने का दम रखते हैं.
2. विराट कोहली
वनडे फॉर्मेट के किंग विराट कोहली भी फिलहाल बुरे फॉर्म से जूझ रहे हैं, लेकिन इस प्रारुप में वो लगातार अपने बल्ले से योगदान देते हुए नजर आए हैं. जिसके कारण ही यह कहना गलत नहीं होगा कि इंग्लैंड के खिलाफ कोहली का बल्ला आग उगल सकता है.
#TeamIndia captain Rohit Sharma is ready to take fresh guard ahead of the ODI series against England@IDFCFIRSTBank | @ImRo45 | #INDvENG pic.twitter.com/DJVZju0LOV
— BCCI (@BCCI) February 5, 2025
3. शुभमन गिल
युवा शुभमन गिल ने हाल में ही रणजी ट्रॉफी में शतक जड़ा है, जिसके बाद उनका आत्मविश्वास लौट आया है. गिल भी वनडे फॉर्मेट में लगातार रन बनाते हुए नजर आए हैं. जिसके कारण ही इस सीरीज में भी गिल के बल्ले से रनों की बारिश देखी जा सकती है.
4. हार्दिक पंड्या
स्टार आलरांउडर हार्दिक पंड्या ने टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया था. उसी फॉर्म को पंड्या अब वनडे सीरीज में भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे. इंग्लैंड की टीम को इस खिलाड़ी से बड़ा खतरा है.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ‘हम भी उनकी तरह’, रोहित की इस अदा पर फिदा हुए जोस बटलर, तारीफ में कही ये बात
5. मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी लंबे समय के इस फॉर्मेट में लौट रहे हैं. शमी ने भी इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 3 विकेट निकाल कर फॉर्म में वापसी कर ली है. अब वो उसी फॉर्म को वनडे सीरीज में भी जारी रखने का पूरा प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: संन्यास का सवाल सुनते ही क्यों भड़क गए रोहित शर्मा? अपने जवाब से कर दी सबकी बोलती बंद