IND vs ENG: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में 2 खिलाड़ियों ने इंजरी के बाद भी सभी का दिल जीत लिया। भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चौथे टेस्ट मैच में इंजरी के बाद भी मैदान पर लौटे। वहीं ओवल टेस्ट में क्रिस वोक्स भी इंजरी के बाद बल्लेबाजी करने उतरे थे। जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर दोनों की जमकर तारीफ भी हुई। हालांकि इस बीच क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत से बात की और उनसे माफी भी मांगी।
क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत से मांगी माफी
दरअसल क्रिस वोक्स की गेंद पर ही मैनचेस्टर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत चोटिल हुए थे। हालांकि उसके बाद भी सोशल मीडिया पर इन दोनों की आपसी तालमेल दिखा। जिसके बारे में बात करते हुए खुद वोक्स ने कहा, ‘मैंने देखा कि ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर एक सैल्यूट इमोजी बनाकर मेरी तस्वीर लगा रखी थी। इसलिए मैंने उसे थैंक्स बोला तो उसने मुझे वाइसनोट भेजते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि सब ठीक है और रिकवरी के लिए शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि हम किसी दिन फिर से मिलेंगे। जाहिर सी बात है कि मैंने उसके टूटे हुए पैर के लिए माफ़ी भी मांगी।’ ज्यादा जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: टीम इंडिया को मिली बड़ी खुशखबरी, सेलेक्शन से पहले मैदान पर उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव