Team India Selection: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 11 जनवरी 2026 से शुरू होने वाली है. इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान अब तक नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि 4-5 जनवरी को सिलेक्शन कमेटी द्वारा वनडे स्क्वाड का ऐलान कर दिया जाएगा. सभी के मन में सवाल है कि इस महत्वपूर्ण सीरीज में किसे जगह मिलेगी और किसे नहीं. पिछले कुछ समय में सिलेक्शन को लेकर कुछ अपडेट सामने आए हैं.
न्यूजीलैंड ODI सीरीज में कैसी होगी टीम इंडिया?
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ बदलाव हो सकते हैं. खबर सामने आ रही है कि ईशान किशन को अपने शानदार प्रदर्शन के चलते अब टी20 के बाद वनडे स्क्वाड में भी जगह मिल सकती है. केएल राहुल विकेटकीपिंग के लिए फर्स्ट चॉइस हैं. बैकअप विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हैं. बताया जा रहा है कि उनकी जगह अब किशन की एंट्री हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें:- AUS vs ENG: पांचवें टेस्ट से पहले इंग्लैंड को तगड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोट के कारण सीरीज से बाहर