India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है. इस सीरीज के लिए फिलहाल टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, उम्मीद है कि बीसीसीआई 3 जनवरी को टीम की घोषणा कर सकता है और चीफ सेलेक्टर अजीत अगर चयन समित के साथ ऑनलाइन मीटिंग करेंगे. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कई धाकड़ खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल अपनी गर्दन की चोट से ठीक होकर टीम में वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें नवंबर-दिसंबर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोट लगी थी, जिसकी वजह से उन्होंने वनडे मैच भी नहीं खेले थे.
इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है. वर्कलोड मैनेज करने और टी20 वर्ल्ड कप 2026 को ध्यान में रखते हुए दोनों को आराम दिया जा सकता है. वहीं, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर सकते हैं. लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर होने के बाद शमी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना अखिरी इंटरनेशनल मैच 9 मार्च 2025 को चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई में खेला था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.