IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू कर देगी. जिसको लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अभी से ही प्लानिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कप्तान रोहित शर्मा संन्यास का फैसला कर सकते हैं. हिटमैन के संन्यास से पहले ही टीम इंडिया नए कप्तान की तलाश में लग चुकी है. फिलहाल इस रेस में 4 खिलाड़ी अपना मजबूत दावा पेश कर रहे हैं.
#RohitSharma intensifies his preparations in the nets, all set for the big final against New Zealand! 💥#ChampionsTrophyOnJioStar FINAL 👉 #INDvNZ | SUN, 9th March, 1:30 PM on Star Sports 1, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 2 & Sports18-1!
📺📱 Start Watching FREE on… pic.twitter.com/tkKgYDyHgz---Advertisement---— Star Sports (@StarSportsIndia) March 8, 2025
रोहित शर्मा के उत्तराधिकारी की चल रही है तलाश
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा फाइनल के बाद संन्यास का फैसला कर सकते हैं. अगर रोहित ने खुद संन्यास नहीं लिया तो चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं. ऐसे में भारतीय टीम को नए कप्तान की तलाश है. वनडे कप्तान के लिए चल रही रेस में मौजूदा उपकप्तान शुभमन गिल का नाम सबसे ऊपर चल रहा है.
गिल के अलावा फिलहाल रेस में स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम भी चल रहा है. नंबर 3 की बात करें तो विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल भी इस दौड़ में शामिल हैं. केएल राहुल पहले भी कई मौकों पर कप्तानी संभाल चुके हैं. रेस में चौथा नाम टेस्ट फॉर्मेट के उपकप्तान जसप्रीत बुमराह का भी है. हालांकि कप्तानी पर फैसला बीसीसीआई और चयनकर्ता जून 2025 में ही लेते हुए नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? शुभमन गिल ने खोला ड्रेसिंग रूम का राज