India vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल जनवरी में भारत दौरे पर आने वाली है. इस दौर पर न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड की वनडे और टी20 टीमों का ऐलान हो गया है. माइकल ब्रेसवेल वनडे टीम की कमान संभालेंगे, जबकि मिचेल सैंटनर टी20 टीम की कप्तानी करेंगे. इस दौरे की शुरुआत 11 जनवरी से वनडे सीरीज से होगी और फिर 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिहाज से सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं न्यूजीलैंड के ऐसे 5 खतरनाक खिलाड़ियों के बारे में, जिससे टीम इंडिया को बचकर रहना चाहिए.
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम डेरिन मिचेल का है, जिन्होंने भारत के खिलाफ वनडे में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. मिचेल ने 10 मैचों में 48.62 की औसत से 389 रन बना चुके हैं. इसके अलावा, मिचेल टी20 में भी भारत के लिए खतरा साबित हुए हैं. उन्होंने अब तक 14 टी20 मैचों में 241 रन बनाए हैं. वहीं, डेवोन कोनवे भारत के खिलाफ 8 मैचों में 38.33 की औसत से 230 रन बनाए हैं. इनके अलावा, ईश सोढी से भी टीम इंडिया को सावधान रहना होगा. सोढी ने भारत के खिलाफ 20 मैचों में 7.53 के इकोनॉमी रेट से 20 विकेट चटकाए हैं. वहीं, रचिन रवींद्र भी भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.