India vs New Zealand: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम अगले साल 11 जनवरी से भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. 11 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी और फिर 21 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसकी कप्तान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है और अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया. वहीं, अब खबर है कि बीसीसीआई 4 जनवरी को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर सकता है.
इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर से एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, टी20 टीम से अचानक बाहर होने के बाद शुभमन गिल इस सीरीज के लिए वापसी कर सकते हैं. गिल हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में इंजरी के कारण आखिरी दो मैच नहीं खेल पाए थे. गिल के अलावा, श्रेयस अय्यर भी चोट से उबरकर इस सीरीज में वापसी करने को बेताब हैं. अय्यर को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान पसली में चोट लगी थी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, अब वो तेजी से रिकवर कर रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.