IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार, 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडयम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीसरी बार इस खिताब को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि, इस अहम मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. फाइनल मुकाबले से ठीक पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को चोटिल हो गए हैं.
विराट कोहली को लगी चोट
भारत को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाने वाले ‘रन मशीन’ विराट कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले से ठीक पहले चोटिल हो गए हैं. कोहली को यह चोट शुक्रवार को ट्रेनिंग सेशन के दौरान लगी. पाकिस्तान के जियो न्यूज के अनुसार, कोहली को टखने में चोट लगी है, जिसके कारण उन्हें अभ्यास सत्र बीच में ही छोड़ना पड़ा. हालांकि, भारतीय मेडिकल टीम ने पुष्टि की है कि कोहली की चोट गंभीर नहीं है और वह फाइनल में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे.
🚨🚨Virat Kohli, India's star batter, suffered an injury scare during a practice session on Friday ahead of the Champions Trophy final against New Zealand on Sunday, March 9, in Dubai.
— Amy Star (@amystar97) March 8, 2025
While facing a pacer in the nets, Kohli was hit near his knee, prompting him to stop… pic.twitter.com/wHgDzthkqi
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: ‘हम निराश नहीं करेंगे’, फाइनल से पहले रोहित-विराट ने किससे किया ये वादा, खिताब जीतने पर क्या बोले?