India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में आज यानी 21 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा. ये हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. ग्रुप स्टेज मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से रौंदा था. सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तानी टीम को धूल चटाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, जबकि पाकिस्तान की टीम पिछली हार का बदला लेना चाहेगी. वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम दो बड़े दांव खेल सकती है.
भारत के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. हालिया प्रदर्शन को देखते हुए पाकिस्तान इस मैच में अपनी ओपनिंग जोड़ी को बदल सकता है. स्टार बल्लेबाज सैम अयूब अभी तक ओपनिंग में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. वह लगातार तीन मैचों में खाता तक नहीं खोल सके हैं. ऐसे में उन्हें टॉप ऑर्डर से नीचे धकेला जा सकता है. अयूब की जगह फखर जमान को ओपनिंग का मौका दिया जा सकता है. वहीं, इस मुकाबले के लिए हारिस रऊफ को पाकिस्तान की प्लेइंग XI में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने पाकिस्तान के पिछले मुकाबले में कमाल की गेंदबाजी की थी और 2 विकेट चटकाए थे. अधिक जानकारी के लिए वीडिय देखें.