India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 14 सिंतबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों ने जीत के साथ इस टूर्नामेंट का आगाज किया है. भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को हराया तो पाकिस्तान ने पहले मुकाबले में ओमान को मात दी. अब सबकी नजरें एशिया की दो सबसे बड़ी टीमों के बीच भिड़ंत पर टिकी हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने-सामने आती हैं तो भरपूर रोमांच और जुनून देखने को मिलता है.
इससे पहले दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ी थी, जहां टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा, भारत ने कई मुकाबलों में पाकिस्तान को करारी मात दी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारत का पलड़ा हमेशा से भारी रहा है. अब भारतीय टीम एक बार भी एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाने मैदान पर उतरेगी. हालांकि, टीम इंडिया को जीत पक्की करने के लिए पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों से बचकर रहना होगा. इनमें हारिस रउफ, सैम अयूब, फखर जमान, हसन नवाज और शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है. ये सभी खिलाड़ी अपने दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.