India vs Pakistan, Asia Cup 2025: रविवार को एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर धूल चटाई. दुबई में खेले गए सुपर 4 मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंद डाला. वहीं, इस मुकाबले में पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने अर्धशतक लगाने के बाद ‘गन फायर’ सेलिब्रेशन किया. उन्होंने बैट को उल्टा कर गन की तरह आसमान की ओर इशारा किया. फरहान के इस सेलिब्रेशन पर बवाल मच गया और सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस उन्हें जमकर लताड़ा. वहीं, अब फरहान ने इस विवादित सेलिब्रेशन पर बदतमीजी भरा बयान दिया है.
‘गन फायर’ सेलिब्रेशन पर फरहान ने क्या कहा?
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब साहिबजादा फरहान से इस जश्न के बारे में पूछा गया तो फरहान ने बेशर्मी की हद पार कर दी और बेतुका जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘मुझे परवाह नहीं कि लोग क्या सोचते हैं. वह उस वक्त का एक मूड था. मैं अक्सर 50 बनाने के बाद कोई सेलिब्रेशन नहीं करता, लेकिन अचानक दिमाग में आया कि आज कुछ अलग करते हैं, तो मैंने कर दिया. मुझे फर्क नहीं पड़ता कि लोग इसे कैसे लेंगे.” उन्होंने आगे कहा कि आक्रामक क्रिकेट खेलना जरूरी है, चाहे सामने कोई भी टीम हो. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.