Shahid Afridi angry on Shaheen Afridi: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 127 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 15.5 ओवर में ही मैच जीत लिया. इस करारी हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अपने टीम के खिलाड़ियों की जमकर लताड़ा. खासतौर पर उन्होंने अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को खूब खरी-खोटी सुनाई.
शाहीन ने भारत के खिलाफ मैच में 2 ओवर में 23 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं लिया. हालंकि, उन्होंने बल्ले धमाल मचाया और 16 गेंदों पर चार छक्कों की मदद से 33 रन बनाए. इसके बावजूद शाहीन अफरीदी के ससुर नाराज दिखे. शाहिद ने एक लाइव टीवी पर इंटरव्यू के दौरान अपने दामाद और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘शुक्र है शाहीन ने कुछ रन बनाए और टीम 100 के पार पहुंची, लेकिन मुझे शाहीन से रन नहीं चाहिए, मुझे उससे गेंदबाजी चाहिए. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.