India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का शंखनाद हो चुका है और अब सबकी नजरें टूर्नामेंट के सबसे बड़े मुकाबले पर टिकी है. 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. टीम इंडिया ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया है. इस मुकाबले में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल का प्रदर्शन किया था.
अब जब टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है, तो यह सवाल उठ रहा है कि क्या महामुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI में बदलाव होगा. यूएई के खिलाफ मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम में में अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल और संजू सैमसन शामिल थे. इसके अलावा, टीम में तीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती खेल रहे थे. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.