India vs South Africa 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कटक में खेला गया. पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 101 रनों से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि, मैच खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह के 100वें विकेट पर विवाद खड़ा हो गया. कहा जा रहा है कि बुमराह ने जिस गेंद पर भारत के लिए टी20I में विकेट का शतक पूरा किया, वो नो बॉल थी. थर्ड अंपायर के एक फैसले ने इस ऐतिहासिक पल पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
दरअसल, 176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 68 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जसप्रीत बुमराह को गेंद थमाई और बुमराह ने डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में अफ्रीकी टीम को 7वां झटका दिया. बुमराह ने उन्हें 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर सुर्या के हाथों कैच आउट करवाया. इसके बाद थर्ड अंपायर ने नो बॉल चेक की, जिसमें देखा गया कि बुमराह का फ्रंट फुट क्रीज के काफी करीब था और ऐसा लगा जैसे उनका पैर क्रीज के पीछे नहीं था. आमतौर पर ऐसी स्थिति में गेंद नो-बॉल दी जाती है, लेकिन थर्ड अंपायर ने लंबी जांच के बाद भी इसे लीगल डिलीवरी करार दिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.