IND vs SA: टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में भारतीय गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई. इस मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जिसे देख हर कोई हैरान नजर आया. भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे थे. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लूथो सिपामला की गेंद पर गेंद पर जितेश शर्मा शॉट नहीं खेल पाए और गेंद सीधा स्टंप पर जाकर लगी. गेंद स्टंप पर लगने से लाइट भी जली लेकिन बेल्स नीचे नहीं गिरी और जितेश को किस्मत का साथ मिला. क्रिकेट में बेल्स गिरने पर ही बल्लेबाज को आउट दिया जाता है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है लेकिन बहुत कम ही मौकों पर ऐसा कोई चीज होती दिखाई देती है. हालांकि, इस जीवनदान का जितेश कोई खास फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने 17 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…