IND vs SA: टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले सूर्यकुमार यादव के अगुवाई में टीम इंडिया बेहतर प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 का विश्व कप जीतने के बाद उनको ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. टीम इंडिया ने तब से लेकर अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार 6 टी20 सीरीज जीती है. कप्तानी में तो उनका रिकॉर्ड बेजोड़ है लेकिन कप्तानी मिलने के बाद से उनका बल्ला खामोश हो गया है. कप्तान बनने के बाद वो टी20 इंटरनेशनल में महज 2 अर्धशतक ही जड़ पाए हैं.
सूर्यकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल में अपनी आखिरी 19 पारियों में महज 22 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत महज 12 का रहा है और स्ट्राइक रेट महज 114 का है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में भी वो बुरी तरह फ्लॉप रहे. 11 गेंदों का सामना करते हुए कप्तान इस मैच में महज 12 रन ही बना पाए.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…