India vs South Africa: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 30 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में अफ्रीकी टीम ने भारत के सामने 124 रनों का टारगेट रखा था, लेकिन टीम इंडिया 93 रनों पर ही ढेर हो गई. मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने 93/7 के स्कोर से खेल की शुरुआत की थी, कप्तान टेम्बा बावुमा की नाबाद 55 रनों की पारी के दम पर प्रोटियाज टीम दूसरी पारी में 153 रन बनाया. इस तरह टीम इंडिया को जीत के लिए 124 रनों का छोटा लक्ष्य मिला, लेकिन टीम इसे भी हासिल नहीं कर सकी. तो चलिए जानते हैं ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनके खराब प्रदर्शन की वजह से टीम इंडिया को हार मिली.
सबसे पहले ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, जो दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके और दोनों पारियों कुल मिलाकर सिर्फ 12 रन बनाए. वहीं, ध्रुव जुरेल भी कुछ खास नहीं कर सके और दोनों पारियों में कुल 27 रन ही बना सके. दूसरी पारी में जुरेल ने 13 रन पर अपना विकेट गंवा दिया. इसके अलावा, उपकप्तान ऋषभ पंत का बल्ला भी नहीं चला. उन्होंने पहली पारी में 27 रन, जबकि दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बना सके. वहीं, केएल राहुल भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके और दूसरी पारी में सिर्फ एक बनाकर चलते बने. बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम 124 रनों का छोटा लक्ष्य भी हासिल नहीं कर सकी और शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.