IND vs WI: टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. पहले मैच में जीत के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में भी जीत के बेहद करीब नजर आ रही है. ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अंतर्गत हो रही है. WTC की प्वाइंट्स टेबल पर नजर घुमाएं तो टीम इंडिया फिलहाल इसमें तीसरे नंबर पर है. ऐसे में हर किसी को उम्मीद थी की इस सीरीज जीत के बाद टीम को अंक तालिका में फायदा होगा, लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है. प्वाइंट्स टेबल को देखें तो फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 3 मैचों में 3 जीत के साथ टॉप पर है तो वहीं श्रीलंका 2 मैचों में 1 जीत और 1 ड्रॉ के बाद दूसरे पायदान पर हैं और टीम इंडिया 6 मैचों में 3 जीत और 2 हार के साथ तीसरे नंबर पर है.
अगर टीम इंडिया वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में हरा देती है तो टीम के 7 मैच हो जाएंगे और टीम के 52 अंक होंगे. ऐसे में भी भारत WTC प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर ही रहेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका का जीत प्रतिशत टीम इंडिया से ज्यादा रहेगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….