India vs West Indies, Yashasvi Jaiswal: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. जायसवाल ने 145 गेंदों पर अपना 7वां टेस्ट शतक पूरा किया. वहीं, सेंचुरी लगाने बाद जायसवाल ने जो सेलिब्रेशन किया उसने सभी का ध्यान खींच लिया.
शतक लगाने के बाद जायसवाल ने बल्ला और गल्व्स को नीचे जमीन पर रखा और बीच मैदान हाथ से दिल बनाकर स्टैंड की ओर इशारा किया और फिर फ्लाइंग किस दिया. अब फैंस यह जानना चाहते हैं कि जायसवाल ने ये इशारा किसे किया? क्या ये इशारा उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के लिए था? तो आपको बता दें कि, जायसवाल का यह इशारा किसी गर्लफ्रेंड के लिए नहीं, बल्कि टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों के लिए था. उन्होंने यह सेलिब्रेशन अपनी टीम के लिए किया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
YASHASVI JAISWAL IS ONLY BEHIND SACHIN TENDULKAR IN TERMS OF MOST TEST HUNDREDS AT 23 AGE. 🥶 pic.twitter.com/jnT7GHSHHy
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2025