IND vs AUS 2nd ODI Weather Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार, 23 अक्टूबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इससे पहले फैंस के मन में एडिलेड के मौसम को लेकर चिंता लगी हुई है. दरअसल, पर्थ में खेले गए पहले वनडे में बारिश ने कई बार खलल डाला था, जिसका सबसे ज्यादा नुकसान टीम इंडिया को उठाना पड़ा. मैच कई बार रोका गया और आखिर में मुकाबाला 26-26 ओवर कर दिया गया. अब फैंस को यही टेंशन सता रही है कि दूसरे मैच में भी कहीं बारिश मजा ना किरकिरा कर दे.
हालांकि, एडिलेड से भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर आई है. पिछले कुछ दिनों से एडिलेड में बारिश जरूर हो रही थी, लेकिन 23 अक्टूबर यानी मैच वाले दिन बारिश के चांस सिर्फ 20% हैं. यानी मुकाबला पूरा होने की पूरी उम्मीद है. हालांकि, आसमान में बादल रहेंगे, जिससे तेज गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल सकती है. ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 7 विकेट से हराया था. कंगारू कप्तान मिचेल मार्श ने 46 रन की नाबाद पारी खेली थी. अब शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया दूसरे वनडे में जोरदार वापसी करना चाहेगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.