India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर पांच बड़े अपडेट सामने आए हैं. सबसे पहले तो हार्दिक पांड्या की वापसी का इंतज़ार कर रहे फैंस को झटका लग सकता है. एशिया कप 2025 का फाइनल मिस करने वाले हार्दिक इस दौरे से भी बाहर रह सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की वनडे टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. ये दोनों दिग्गज आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेले थे और अब फिर से मैदान पर दिख सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के वनडे टीम में आने की पूरी उम्मीद है, जबकि शिवम दुबे को भी 50 ओवर के फॉर्मेट में मौका मिल सकता है. विकेटकीपर संजू सैमसन को भी जगह मिलने की संभावना जताई जा रही है. टी20 सीरीज के लिए नीतीश कुमार रेड्डी का नाम चर्चा में है और साथ ही वॉशिंगटन सुंदर को भी स्क्वॉड में मौका मिल सकता है. फिलहाल, वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी. दूसरा मैच 23 अक्टूबर और आखिरी वनडे 25 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- Brian Bennett: जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने तूफानी शतक ठोक बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा कारनामा