Rohit Sharma-Shubman Gill: बीसीसीआई ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया. 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन रोहित को कप्तानी पद से हटा दिया है. रोहित की जगह शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है. गिल अब टेस्ट और वनडे दोनों टीमों के कप्तान बन गए हैं. रोहित को कप्तानी पद से हटाने के फैसले से फैंस हैरान हैं.
भारतीय चीफ सिलेक्टर्स ने बताया कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए गिल को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, रोहित से कप्तानी छिनने के पीछे 3 बड़े कारण भी सामने आई है. सबसे पहले उनकी उम्र, रोहित 38 साल के हो गए हैं और वह 2027 वर्ल्ड कप तक वे 40 साल के हो जाएंगे. ऐसे में सिलेक्टर्स गिल को एक युवा कप्तान के रूप में देख रहे हैं और उन्हें 2 साल का समय देना चाहते हैं. दूसरा गिल टेस्ट कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर खुद साबित कर चुके हैं. तीसरी बड़ी वजह बीसीसीआई जब भी कोई कप्तान चुनती है तो अगले 4-5 साल को देखते हुए फैसला करती है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.