India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज समाप्त हो चुकी है. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से सीरीज हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने सिडनी में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में 9 विकेट से शानदार जीत हासिल की थी, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम शुरुआती दो मैच जीतकर पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी थी. वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें 5 मैचों की T20 सीरीज में आमने-सामने होंगी. वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब भारतीय टीम का लक्ष्य टी20 सीरीज अपने नाम करन होगा.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज के लिए एक नई टीम इंडिया मैदान पर उतरेगी. वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा रहे 6 खिलाड़ी टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है. इन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है. टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस टीम में अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और रिंकू सिंह जैसे स्टार खिलाड़ी धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.