India vs New Zealand Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच इस साल जनवरी में व्हाइट बॉल सीरीज खेली जाएगी, जिसमें 3 वनडे और 5 टी20 मैच शामिल हैं. यह पूरी सीरीज 11 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी. सभी मुकाबले भारत के अलग-अलग शहरों में होंगे, जिससे देशभर के क्रिकेट फैंस को स्टेडियम में लाइव मैच देखने का मौका मिलेगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी लगभग तय मानी जा रही है. दोनों दिग्गज खिलाड़ी इस सीरीज में धमाल मचाते हुए नजर आएंगे. ऐसे में फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है.
वनडे सीरीज का पहला वनडे 11 जनवरी को वडोदरा में खेला जाएगा. इसके बाद बाकी दो वनडे मुकाबले 14 और 18 जनवरी को क्रमश: राजकोट और इंदौर में होंगे. इस सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से शुरू होंगे. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, जो 31 जनवरी तक खेला जाएगा. टी20 सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे. इस पूरी वनडे और टी20 सीरीज का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं, आप मोबाइल या लैपटॉप पर Jio Hotstar ऐप और वेबसाइट के जरिए सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग का मजा उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.