India vs Oman Live Streaming: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया अपने शुरुआती दो मैच जीतकर सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर चुकी है. भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हराया था, जबकि दूसरे मुकाबले में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम शुक्रवार, 19 सितंबर को अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में ओमान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. ओमान की टीम पहले ही सुपर-4 की रेस से बाहर हो चुकी है और ग्रुप-ए से भारत-पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
ऐसे में यह मुकाबला भारत के लिए औपचारिक मात्र है. हालांकि, इस मैच में टीम इंडिया की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी. सुपर-4 मुकाबले से पहले भारतीय टीम अपनी लय को बरकरार रखना चाहेगी. भारत-ओमान के बीच यह मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. भारत में एशिया कप के मुकाबले का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के किया जा रहा है. इसके अलावा, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर भी उपलब्ध होगी. वहीं, भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले फ्री में डीडी स्पोर्ट्स चैलन पर लाइव देख सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.