India vs Pakistan: दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में फखर जमान के विकेट को लेकर बवाल मच गया है. इस मुकाबले में साहिबजादा फरहान के साथ सैम अयूब नहीं, बल्कि जमान पाकिस्तान के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. जमान 9 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 15 रन बनाकर अच्छी लय में दिख रहे थे. लेकिन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर दिया. विकेटकीपर संजू सैमसन ने कैच लपक कर पवेलियन भेज दिया. हालांकि, संजू के कैच पर अब सवाल उठ रहे हैं.
दरअसल, हार्दिक की गेंद फखर जमान के बल्ले का किनारा छूकर विकेट के पीछे चली गई, जहां खड़े संजू सैमसन ने आसानी से कैच पकड़ लिया. लेकिन सैमसन ने जब कैच पकड़ा तब गेंद जमीन के करीब थी. ऐसे में फील्ड अंपायर कैच चेक करने के लिए थर्ड अंपायर के पास पहुंचे. थर्ड अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने रिप्ले देखने के बाद जमान को आउट करार दिया. हालांकि, पाकिस्तानी बल्लेबाज थर्ड अंपायर के इस फैसले से काफी नाराज दिखे. वह पवेलियन लौटते समय अपनी नाराजगी जताते दिखे. अंपायर के इस फैसले पर अब सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.