---Advertisement---

IND vs PAK: एशिया कप फाइनल से पहले 3 चोटिल खिलाड़ियों ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन! प्लेइंग XI में होगा बदलाव?

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाना है. इस खिताबी मुकाबले से पहले 3 खिलाड़ियों की इंजरी ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दिया है. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में इन खिलाड़ियों के खेलने पर संशय बना हुआ है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Sep 27, 2025 23:21 IST
Share :
India vs Pakistan

India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. तीन खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए थे.

इस मैच में तीन खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए देखा गया था. चोट के कारण तीनों ही खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए और फिर दोबारा खेलते हुए नहीं दिखे. वहीं, भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने अभिषेक और हार्दिक की चोट पर अपडेट दिया है, लेकिन तिलक की इंजरी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. मोर्केल ने बताया कि, “अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को मैच के दौरान क्रैम्प आ गए थे. हार्दिक की फिटनेस का आंकलन आज रात किया जाएगा और सुबह उनपर फैसला लेंगे. उन दोनों को मैच के दौरान सिर्फ क्रैम्प्स की समस्या आई थी. अभिषेक ठीक हैं.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 Final: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले BCCI ने लिया बड़ा फैसला, PCB को दिया करारा झटका!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.