India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार, 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में भिड़ने वाली हैं. इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. तीन खिलाड़ियों की चोट ने भारतीय टीम की टेंशन बढ़ा दी है. टीम इंडिया ने आखिरी मुकाबला सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था, जिसमें अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या और तिलक वर्मा चोटिल हो गए थे.
इस मैच में तीन खिलाड़ियों को हैमस्ट्रिंग से जूझते हुए देखा गया था. चोट के कारण तीनों ही खिलाड़ी मैदान से बाहर चले गए और फिर दोबारा खेलते हुए नहीं दिखे. वहीं, भारत के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्केल ने अभिषेक और हार्दिक की चोट पर अपडेट दिया है, लेकिन तिलक की इंजरी पर उन्होंने कुछ नहीं कहा. मोर्केल ने बताया कि, “अभिषेक शर्मा और हार्दिक पांड्या को मैच के दौरान क्रैम्प आ गए थे. हार्दिक की फिटनेस का आंकलन आज रात किया जाएगा और सुबह उनपर फैसला लेंगे. उन दोनों को मैच के दौरान सिर्फ क्रैम्प्स की समस्या आई थी. अभिषेक ठीक हैं.” अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.