India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया 21 सितंबर को सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान से भिड़ने वाली है. भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. पिछले मुकाबले में भारत ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार खेल दिखाते हुए पाकिस्तान को 7 विकेट से धूल चटाई थी. लेकिन इस बार टीम को मजबूरी में बड़ा बदलाव करना पड़ सकता है. दरअसल, टीम इंडिया के एक मैच विनर खिलाड़ी की फिटनेस संशय बना हुआ है. जिसने टीम मैनेजमेंट और कोच गौतम गंभीर के साथ-साथ कप्तान सूर्यकुमार यादव की टेंशन बढ़ा दी है.
हम बात कर रहे हैं भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल की, जो ओमान के खिलाफ फील्डिंग करते समय चोटिल हो गए थे और मैदान से बाहर चले गए थे. उनकी फिटनेस रिपोर्ट अभी तक सामने नहीं आई है. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को अक्षर पटेल के बिना उतर सकती है. अगर अक्षर फिट नहीं हुए तो उनकी जगह टीम में बदलाव लगभग तय है. कप्तान सूर्यकुमार और हेड कोच गंभीर को बड़ा फैसाल लेना होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.