India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा. यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टडेयम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं तो रोमांच चरम पर होता है. ऐसे में इस बार भी दोनों टीमों के बीच जबरदस्त रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है.
भारत में एशिया कप 2025 के लाइव प्रसारण का अधिकार सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है. टीवी पर भारतीय क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को सोनी स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, सोनी लिव ऐप या बेवसाइट पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद उठा सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी होगी. वहीं, आप फ्री में भी घर बैठे इस मुकाबले को लाइव देख सकते हैं. भारतीय फैंस डीडी स्पोर्ट्स पर बिल्कुल फ्री में भारत-पाकिस्तान मैच लुत्फ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.