Shaheen Afridi on India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज और सुपर-4 दोनों मुकाबलों में एकतरफा अंदाज में रौंदा डाला. टीम इंडिया ने पहले ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया और फिर सुपर-4 मुकाबले में 6 विकेट से धूल चटाई. लेकिन लगातार दो बार टीम इंडिया से बुरी तरह से हारने के बावजूद पाकिस्तान की अकड़ कमी नहीं हुई है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अपने आखिरी लीग मैच से पहले पाकिस्तन के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भारतीय टीम को खुला चैलेंज दे दिया है.
दरअसल, शाहीन अफरीदी से जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव दिए गए राइवलरी को लेकर बयान पर सवाल पूछा गया, तो वह अलग की अकड़ में नजर आए. उन्होंने कहा, “ यह उनकी अलग सोच है. अभी फाइनल में ना वो पहुंचे हैं और ना हम. जब आएंगे तो देख लेंगे. हमारा काम एशिया कप जीतना है.” बता दें कि, पाकिस्तान के खिलाफ सुपर 4 राउंड में मिली जीत के बाद कप्तान सूर्या ने राइवलरी को लेकर पूछे गए सवाल पर पाकिस्तान की जमकर मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान में कोई राइवलरी नहीं रह गई है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.