India vs Pakistan, Asia Cup 2025: बॉयकॉट की मांगों के बीच टीम इंडिया आज यानी 14 सितंबर को एशिया कप 2025 में पाकिस्तान भिड़ने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. 22 अप्रैल को पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी. इस आतंकवादी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थ. इस हमले के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए ऑपरेशन सिंदूर किया था.
भारतीय सेना पाकिस्तान में घुस कर 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. वहीं, सेना के इस एक्शन पर कई पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. इसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शाहीद अफरीदी और शोएब मलिक समेत कई मौजूदा पाकिस्तानी खिलाड़ी भी शामिल थे. इसमें से 2 पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहीन शाह अफरीदी और अबरार अहमद आज के मैच में मैदान पर उतरेंगे, जिससे टीम इंडिया हिसाब-किताब पूरा करना चाहेगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.