India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Final: टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया और 9वीं बार खिताब अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुाकबले में पाकिस्तानी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए थे. जवाब में भारत ने तिलक वर्मा के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत टारगेट आसानी से चेज कर लिया. तिलक भारतीय टीम के लिए सबसे बड़े हीरो साबित हुए, जिन्होंने अकेले ही पाकिस्तानी टीम की खटिया खड़ी कर दी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और टीम सिर्फ 20 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए थे. एक समय मैच में भारत की जीत मुश्किल लग रही थी और पाकिस्तान की टीम भावी लग रही थी. लेकिन तिलक वर्मा ने बेहद मुश्किल पलों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. तिलक ने संजू सैमसन के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी कर मैच भारत की ओर मोड़ दिया. तिलक ने पाकिस्तान के खिलाफ 53 गेंदों पर नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: 9वीं बार चैंपियन बना भारत, तिलक ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, फिर पड़ोसियों का हुआ काम तमाम
Updated By