India vs South Africa 1st ODI Live Streaming: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज यानी 30 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला रांची के JSCA स्टेडियम में खेला जाएगा. फैंस को एक बार फिर रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए दिए देंगे. टीम इडिया टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार का बदला लेना चाहेगी और वनडे सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, टेम्बा बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम भारत में पिछले 10 साल से चल रहे वनडे सीरीज जीत के सूखे को खत्म करना चाहेगी. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाला है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा. भारतीय फैंस फ्री में इस मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. भारत में मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाए. वहीं, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. इसके अलावा, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी किया जाएगा. फैंस बिना पैसे खर्च किए डीडी फ्री डिश पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.