IPL 2025: आईपीएल क्रिकेट की दुनिया का नंबर 1 लीग है. जिसका सबसे बड़ा कारण इस लीग में खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी हैं. ऐसे में इस सीजन के बाद कुछ स्टार खिलाड़ी अपने क्रिकेट के सफर को अलविदा कह सकते हैं. ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने वाले हैं, जोकि इस सीजन के बाद क्रिकेट से संन्यास का बड़ा फैसला कर सकते हैं. इस लिस्ट में 3 पूर्व कप्तानों का नाम भी शामिल है.
MS Dhoni with a helicopter shot. 🚁pic.twitter.com/blUh0h4fwy
---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 18, 2025
4 दिग्गज खिलाड़ी जो इस सीजन के बाद क्रिकेट को बोल सकते हैं अलविदा
जब भी आईपीएल का नाम लिया जाता है, तो सबसे पहले दिमाग में चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है. पिछले 3 सीजन से धोनी के संन्यास की खबरें चल रही हैं, लेकिन वो अगले सीजन में खेलने का फैसला कर सकते हैं. हालांकि ये सीजन धोनी का आखिरी हो सकता है. जिसका हिंट खुद माही ने सीजन शुरू होने से पहले ही दिया था. धोनी के अलावा इस लिस्ट में रोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस और इशांत शर्मा का नाम भी शामिल है. इस लिस्ट में उनके शामिल होने के पीछे की वजह जानने के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में आखिरी बार खेलते हुए दिख सकते हैं ये 7 दिग्गज, लिस्ट में 3 विदेशी प्लेयर भी शामिल