IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फील्डिंग करते समय अजिंक्य रहाणे को चोट लग गई थी. जिसके कारण ही उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था. अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि रहाणे कुछ मैच के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं. ऐसे में कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम को एक नए कप्तान की तलाश होगी. फिलहाल कप्तानी की रेस में एक ही खिलाड़ी नजर आ रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम फिलहाल प्लेऑफ में फंसी हुई नजर आ रही है.
Axar Patel and Ajinkya Rahane greets with Injured Hand at 0:52 Sec in this Video.pic.twitter.com/MIoYCLSY77
---Advertisement---— CricketGully (@thecricketgully) April 29, 2025
कौन बन सकता है केकेआर का अगला कप्तान?
अगर इंजरी के कारण अजिंक्य रहाणे अगले मुकाबले में नहीं खेलते हैं, तो उनकी जगह वेंकटेश अय्यर को कप्तानी सौंपी जा सकती है. सीजन शुरू होने से पहले भी वेंकटेश का नाम कप्तानी के लिए आ रहा था, लेकिन उस समय फ्रेंचाइजी ने अनुभव पर जोर दिया था. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आधिकारिक रूप से अभी तक रहाणे की इंजरी को लेकर नहीं बोला है. इस टीम को अपना अगला मुकाबला 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेलना है. रहाणे की इंजरी के बारे में ज्यादा जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऑक्शन में बरसा खूब पैसा, फिर भी प्लेइंग 11 से बाहर हैं ये 7 खिलाड़ी