IPL 2025: सीजन 18 की शुरुआत होने में अब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है. नए सीजन में पहली बार ऐसा नजर आ रहा है, जहां पर फैंस का अनकैप्ड खिलाड़ियों से भी उम्मीदें हैं. आईपीएल 2025 में कई ऐसे युवा खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिन्होंने अंडर-19 टीम इंडिया हो उनकी घरेलू टीम सभी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. इन युवा खिलाड़ियों के पास मैच को अपने दमपर बदलने का दमखम नजर आ रहा है. जिसके कारण ही यह कहना गलत नहीं होगा की सीजन 18 बेहद रोमांचक होने वाला है.
📸 𝗖𝗮𝗽𝘁𝗮𝗶𝗻𝘀 𝗗𝗮𝘆 𝗕𝗧𝗦 🤩
Wholesome day with the 🔟 #TATAIPL Captains before what promises to be a rollercoaster journey ahead🎢 pic.twitter.com/Im4miVZkV3---Advertisement---— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2025
अनकैप्ड खिलाड़ियों पर टिकी हैं नजरें
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा नजरें फैंस की 13 वर्ष के वैभव सूर्यवंशी पर टिकी हैं. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा है. मुंबई इंडियंस की टीम ने नमन धीर को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ा है. इस खिलाड़ी ने पिछले साल कुछ मौकों का बहुत अच्छे से फायदा उठाया था. पंजाब किंग्स की टीम में नेहल वढेरा नजर आ रहे हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की में अब्दुल समद भी नजर आ रहे हैं. कोलकाता की टीम ने अंगकृष रघुवंशी को एक बार फिर से अपने साथ जोड़ा है. इन सभी खिलाड़ियों के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो…
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को इन 2 टीमों से लगता है डर! बाकी टीमों के खिलाफ शानदार है रिकॉर्ड