IPL 2025: 5 बार आईपीएल चैंपियन बन चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का सीजन 18 बेहद खराब जा रहा है. पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद फ्रेंचाइजी लगातार 5 मैच हार चुकी है. ऐसे में अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम के लिए प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल हो गई है. हालांकि अभी भी इस टीम के पास कमबैक करके ट्रॉफी जीतने का मौका बचा है. सीएसके को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अब बेहद शानदार बल्लेबाजी करनी होगी.
The smiles to uplift our spirits! 💛#WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/pS0s3M3Rj5
---Advertisement---— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 12, 2025
CSK को कितनी जीत जरूरी?
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 मैच में सिर्फ 1 मुकाबला ही जीती है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को सीधे प्लेऑफ में एंट्री करने के लिए बचे हुए 8 मैचों में से 7 मुकाबले जीतने होंगे. 6 मैच जीतने के बाद भी एंट्री मिल सकती है, लेकिन उस समय कई और समीकरण सीएसके के फेवर में लाने होंगे. महेंद्र सिंह धोनी की टीम में फिलहाल ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं नजर आ रहा, जो बल्ले के दमपर मैच को पलटने का दम रखता है. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: LSG vs GT: हार के बाद शुभमन गिल ने बताया किस मोड़ पर हाथ से निकल गया मैच