IPL 2025: भारतीय टीम लंबे समय से एक ऐसे तेज गेंदबाज की तलाश कर रही है. जोकि अपनी रफ्तार से ही बल्लेबाजों में डर पैदा कर दें. उमरान मलिक और मयंक यादव ने आईपीएल में कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन करके इसकी झलक दिखाई थी. जिसके कारण ही उन्हें टीम इंडिया में जगह भी मिली थी, लेकिन खराब फिटनेस के कारण वो अधिकतर समय एनसीए में ही रहते हैं. अब चेन्नई सुपर किंग्स एक नया स्पीडस्टर तलाश करके लाई है. महेंद्र सिंह धोनी को यह गेंदबाज बहुत ज्यादा पसंद भी है.
Mohammad Izhar's journey from a small town in Bihar to joining the Chennai Super Kings (CSK) as a net bowler for the 2025 Indian Premier League (IPL) season is a testament to his resilience and dedication.#bihari #CSK pic.twitter.com/f5BJxLtiRw
---Advertisement---— Brajesh Patel (@Brajeshpatel09) March 17, 2025
चेन्नई सुपर किंग्स को मिला नया उमरान
महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स ने बिहार के उभरते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद इजहार को फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनाया है. मोहम्मद इजहार अपनी रफ्तार के कारण पूरे बिहार में फेमस हो गए हैं, जिसके कारण ही महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें अब सीएसके टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर रख लिया है. 21 वर्ष के इजहार अगर ऐसे ही अच्छा प्रदर्शन करते रहे तो वो जल्द ही भारतीय टीम का भी हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन होगा अगला जसप्रीत बुमराह?, 11 करोड़ी खिलाड़ी ने लिया इस भारतीय का नाम