IPL 2025, CSK vs MI: आईपीएल 2025 के शुरू होने में अब 14 दिन का ही समय बचा हुआ है. इस टूर्नामेंट का सबसे रोमांचक मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ही मुंबई इंडियंस टीम को 2 बड़े झटक लग चुके हैं. कप्तान हार्दिक पांड्या और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस मुकाबले में नहीं खेलने वाले हैं. जिसके कारण ही सीएसके के खिलाफ मुंबई इंडियंस को एक नया कप्तान मिल सकता है.
🚨 BAD NEWS FOR MUMBAI INDIANS & FANS 🚨
– Jasprit Bumrah may miss the first two weeks of IPL 2025. (Arani Basu/TOI). pic.twitter.com/1TQXFTTkff---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) March 8, 2025
मुंबई इंडियंस को मिल सकता है नए कप्तान
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा नहीं हैं. अब रिपोर्ट्स आ रही है कि वो आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मुकाबलों में टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे. इसके अलावा स्लो ओवर रेट के कारण पहले ही कप्तान हार्दिक पांड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है. कप्तान हार्दिक पांड्या के नहीं रहने पर मुंबई इंडियंस टीम को नए कप्तान की तलाश करनी होगी. रोहित शर्मा अपने आत्मसम्मान को ध्यान में रखते हुए कप्तानी नहीं करेंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस का मैनेजमेंट पहले मुकाबले के लिए सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंप सकती है. हालांकि अभी तक इसको लेकर मैनेजमेंट ने कुछ भी साफ नहीं किया है.
ये भी पढ़ें: IND vs NZ: रोहित शर्मा कर सकते हैं संन्यास का फैसला! इन 4 खिलाड़ियों ने ठोकी कप्तानी की दावेदारी