IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी नंबर 9 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. धोनी ने इस बल्लेबाजी क्रम में वैसे तो अच्छा खेला लेकिन उनकी टीम 50 रनों से मुकाबला हार गई. जिसके कारण ही उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. हाल में कमेंट्री पैनल से बाहर किए गए पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने भी अब धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
I will never be in favour of Dhoni batting at number 9. Not ideal for team.
---Advertisement---— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2025
महेंद्र सिंह धोनी की बैटिंग ऑर्डर पर बोले इरफान पठान
आरसीबी के खिलाफ महेंद्र सिंह धोनी ने नंबर 9 पर बल्लेबाजी की, जहां पर उन्होंने 16 गेंदो में नाबाद 30 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के भी देखने को मिले. हालांकि इसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 50 रनों के बड़े अंतर से पिछे रह गई. जिसके कारण ही अब धोनी के बैटिंग ऑर्डर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने धोनी के बल्लेबाजी क्रम पर लिखा, ‘मैं कभी भी धोनी को 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के पक्ष में नहीं रहूंगा. यह टीम के लिए अच्छा नहीं है.’ अन्य पूर्व खिलाड़ियों को और फैंस की राय जानने के लिए पूरा वीडियो देखें….
ये भी पढ़ें: CSK vs RCB: चेपॉक की ‘जंग’ के 5 खास मोमेंट, धोनी-कोहली के ब्रोमांस ने जीता सबका दिल